You will be redirected to an external website

अमृत काल में भारत जो भी करने की सोचेगा, सफल होगा : तोमर

अमृत-काल-में-भारत-जो-भी-करने-की-सोचेगा,-सफल-होगा-:-तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अमृत काल में भारत जो भी करने की सोचेगा, सफल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के स्थान पर अधिष्ठित हो, आशा की किरण हमें दिखाई देती है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) जैसे संगठनों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है, जो इस यात्रा को पूर्णता प्रदान करने में एक सफल सहयात्री की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने पूसा (दिल्ली) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के आयाम एग्रीविजन का 'स्वावलंबी कृषि-आत्मनिर्भर भारत' थीम पर आधारित राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन-सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते 8-9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व के परिणामस्वरूप आने वाले कल के विकसित भारत का स्वप्न साकार होता दिखाई दे रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव से वर्ष 2047 तक, 25 साल का समय अमृत काल है, जिसमें सब लोग देश को विकसित भारत के रूप में देखेंगे।

तोमर ने कहा कि किसान हमारा पेट भरता है, तो उसे हम सम्पन्न, समृद्ध या अन्नदाता किसान क्यों नहीं कह सकते। किसानों को गरीब कहने की बजाय उनकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगाना चाहिए। कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है, हमारे देश की रीढ़ है। हमारे जो किसान व वैज्ञानिक कृषि क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वे अभिनंदन के पात्र हैं, उन्हें सदैव प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इसी दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि को प्राथमिकता पर लेकर इस क्षेत्र को कई नए आयामों से जोड़ने का प्रयत्न किया है, जिनकी सफलता आज हमें परिलक्षित हो रही है।

तोमर ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी देश में जीएसटी जैसे कई ठोस सुधार प्रधानमंत्री मोदी ने किए हैं, उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है, नोट बंदी के साथ ही कैशलेस ट्रांजैक्शन भी इसके उदाहरण है। तोमर ने कहा कि नीति ठीक हो, नीयत साफ हो और नेता ताकतवर हो, तो ऐसे सुधारों को कोई रोक नहीं पाता है। आज दुनिया, भारत के सामने नतमस्तक है तो यह नरेन्द्र मोदी के कारण है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए बलिदान देते समय जिस उच्च कोटि के भारत का सपना देखा था, वह अब साकार होते दिखाई दे रहा है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

एसकेएम ने प्रदर्शन कर रह...