You will be redirected to an external website

बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा

बागेश्वर-धाम-के-महंत-पं.-धीरेंद्र-कृष्ण-शास्त्री-को-वाई-कैटेगिरी-की-सुरक्षा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के महंत एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की है और तत्काल प्रभाव से इस पर अमल भी शुरू हो गया है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दूसरे राज्यों में जाएंगे तो उन्हें वहां भी यह सुरक्षा मिलेगी।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। साथ ही अन्य राज्यों के पुलिस विभाग को भी आदेश की कॉपी भेजी गई है। जारी आदेश के अनुसार, अब उनके आवास पर आठ पुलिसकर्मी पूरे समय रहेंगे, जबकि साथ में हथियारों से लैस दो पुलिसकर्मी रहेंगे।

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ उमड़ती है। हिंदू राष्ट्र की मांग के चलते आजकल वह चर्चा में हैं। कुछ लोगों से उन्हें चुनौतियां और धमकियां भी मिली हैं। इसी के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कमांडो तैनात नहीं होता है।
 

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

पूर्व-लोकसभा-अध्यक्ष-मनोहर-जोशी-की-हालत-चिंताजनक Read Next

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मन...