You will be redirected to an external website

जी 20 के तहत वाई 20 परामर्श बैठक केआईआईटी डीयू में, 16 देशों के 20 प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

जी-20-के-तहत-वाई-20-परामर्श-बैठक-केआईआईटी-डीयू-में,-16-देशों-के-20-प्रतिनिधि-कर-रहे-हैं-शिरकत

वाई20 शिखर सम्मेलन

जी20 के तहत दो दिवसीय वाई 20 परामर्श बैठक शुक्रवार को कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी (केआईआईटी) डीयू में शुरू हुआ। इस बैठक में 16 देशों के 20 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस परामर्श बैठक का उद्देश्य समृद्ध और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। विचार-विमर्श के परिणाम अगस्त में वाराणसी में आयोजित होने वाले वाई20 शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया। अपने संबोधन में अश्विनी चौबे ने युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के जीवन और सिद्धांतों का अनुकरण करने और भारत को अग्रणी बनाने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य हैं। विकास प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की केंद्रीय सचिव मीता राजीवलोचन ने कहा कि केआईआईटी वाई20 परामर्श बैठक की मेजबानी करने के लिए "उपयुक्त संस्थान" हैं, क्योंकि युवा लोग विभिन्न तरीकों से भविष्य को आकार दे रहे हैं। विचार-विमर्श के परिणाम अगस्त में वाराणसी में आयोजित होने वाले वाई20 शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाएंगे। केआईआईटी और केआईआईएस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने प्रतिभागियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

कोई एक व्यक्ति, पार्टी या...