योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्याथ यूपी के सफल मुख्यमंत्री है और आज उनके जन्मदिन पर हर कोई उन्हे बधाई दे रहा है जनता से लेकर नेता तक योगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे है योगी आदित्यनाथ यूपी के सबसे सफल मुख्यमंत्री में से एक है लेकिन क्या आपको बता है योगी आदित्यनाथ को लोग बोल्डोजर बाबा के नाम से क्यों बुलाते है। ये तो हर कोई जानता है कि योगी आदित्नयाथ ने 25 मार्च 2022 को दूसरी बार जीत दर्ज की और दूसरी बार योगी यूपी के सीएम बने और अपने कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसे फैसले लिए ऐसा काम किया जिसकी जनता ने सराहना की और कुछ ऐसा किया जब माफियाओं पर योगी ने बुलडोजर चलाया और फिर जनता ने उन्हे बुलडोजर बाबा का नाम दिया।
आक्रामक तेवर के चलते गए जेल
योगी अपने आक्रामक तेवर के लिए भी जाने जाते है लेकिन गोरक्षपीठ के महंत से लेकर राजनीति तक योगी ने कई फैसले लिए 42 की उम्र में योगी लागतार पांच बार सांसद रहे और यूपी में बुलडोजर बाबा जैसे कई नामों से उन्हे पुकारा जाता है.
सांप्रदायिक भाषण देने का लगा आरोप
योगी को 10 फरवरी 1999 में महराजगंज जिले में कोतवाली स्थित पचरुकिया कांड ने योगी को काफी चर्चा में ला दिया जब योगी और विवादो का चोली दामन का साथ रहा और उन पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगे सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गोरखपुर में दंगे और कर्फ्यू लगा और उन्हे जेल भी जाना पड़ा।
कैसे कहलाएं बुलडोजर बाबा
योगी आदित्नाथ ने माफियाओं पर कडा एक्शन लिया माफियाओं के घर और ठिकानों पर बुलडोजर चलाया और और माफियाओ को जेल पहुंचाया यूपी से माफिया राज को खत्म किया और यही कारण था की लोगों ने उन्हे बुलडोजर बाबा कहा और 2022 के चुनाव में बुलडोजर बाब के पोस्टर छाए रहे और फिर 2022 में दूसरी बार सीएम बने।