You will be redirected to an external website

यंग अचीवर्स अवार्ड : रतलाम की बेटी ने बढ़ाया ब्रिटेन की संसद में भारत का गौरव

यंग अचीवर्स अवार्ड

रतलाम निवासी सीए मयूरी चोरड़िया ने ब्रिटेन की संसद, हाउस ऑफ कॉमंस में यंग अचीवर्स अवार्ड का सम्मान प्राप्त करके रतलाम सहित पूरे देश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। यह सम्मान ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमंस में मिनिस्टर ऑफ़ लोकल गवर्नमेंट एंड फैथ, सारा ओहन द्वारा दिया गया।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में ब्रिटेन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट तथा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी ऑफ कंजरवेटिव कमेटी, बॉब ब्लैकमैन, मिनिस्टर ऑफ़ ट्रेड पॉलिसी, गेरिथ रिचर्ड थॉमस तथा संसद के अनेक सम्मानित मंत्री तथा विधायक शामिल थे। यह अवार्ड चोरड़िया को उनके द्वारा प्राप्त की गई विशेष उपलब्धियों के लिए तथा उनके द्वारा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए दिया गया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वह समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा ग्लोबल इकोनोमी, सोशल वेलफेयर, एनवायरमेंट इंपेक्ट, और इकोनामिक एंपावरमेंट में विशेष सुधार लाना उनका मुख्य उद्देश्य है और वह विगत 20 वर्षों से इन सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर कार्यरत हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य संपूर्ण विश्व में, शांति, अहिंसा तथा सद्भाव लाना है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी का है। अंत में उन्होंने ब्रिटेन की संसद में जय भारत बोल कर भारत का गौरव बढ़ाया और विदेशी भूमि पर जिस तरीके से भारत का परचम लहराया वह अत्यंत ही गौरवशाली और अतुलनीय है, संपूर्ण भारत को अपनी बेटी सीए मयूरी पर गर्व हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

Round Up : छत्तीसगढ़ के दंतेवा...