आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिये प्रसिद्ध वाइब्रेंट एकेडमी कोटा
आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिये प्रसिद्ध वाइब्रेंट एकेडमी कोटा ने नये सत्र में किसानों एवं सैनिकों के बच्चों को जेईई-मेन व एडवांस्ड की क्लासरूम कोचिंग के लिये ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
संस्थान के निदेशक नितिन जैन, नीलकमल सेठिया, विकास गुप्ता, पंकज जोशी, नरेंद्र अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, विमल कुमार जायसवाल ने एक बैठक के बाद बताया कि इस वर्ष ओलावृष्टि एवं अचानक बरसात होने से अन्नदाता किसानों की अधिकांश फसलें खेतों में ही चौपट हो गई है, जिससे उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है। उनके बच्चों को कक्षा-11वीं से ही आईआईटी-जेईई की क्लासरूम कोचिंग देने के लिये संस्थान ने वार्षिक फीस में 50 प्रतिशत राशि की छूट देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि सर्दी, गर्मी, बरसात में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जांबाज सैनिकों के बच्चों को भी क्लाविटी क्लासरूम कोचिंग देकर आईआईटी में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से कक्षा-11वीें में उनके कोचिंग शुल्क में भी 50 प्रतिशत राशि की छूट दी जायेगी। इन परिवारों के बच्चे भी मेधावी बच्चों के साथ प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।