गढ़चिरौली में मुठभेड़
गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मृतकों में परमिली दलम का कमांडर बिट्लू मडावी भी शामिल है। यह मुठभेड़ मननेरजाराम जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि झड़प अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 दस्ते ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में पुलिस भर्ती में भाग ले रहे साईनाथ की हत्या करने वाला परमिली दलम कमांडर बिट्लू मदावी भी मारा गया है। जवानों ने रविवार शाम करीब सात बजे भामरागढ़ तालुक के मननेराजाराम जंगल में यह कार्रवाई की है।
गढ़चिरौली पुलिस का एक सी-60 दस्ता मननेराजाराम के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था, तभी छिपे हुए नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन पुरुष नक्सलियों को मार गिराया गया है जिनमें से एक नक्सली की पहचान कर ली गयी है। महाराष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर गढ़चिरौली पुलिस की यह कार्रवाई नक्सलियों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। इस नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया था। खबर लिखे जाने तक गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।