कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत
कांग्रेस ने कहा है कि केन्द्र सरकार कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह से डर गई है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के मशाल मार्च को रोक दिया। कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को मंगलवार को रोका। पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शांतिपूर्ण मार्च को रोका जाना ठीक नहीं है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाईं लेकिन हमें रोका गया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है लेकिन हम रुकेंगे नहीं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम दिल्ली में कांग्रेस ने मशाल मार्च निकाला। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने का विरोध किया।