You will be redirected to an external website

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा से जैश-ए-मोहम्मद का मददगार गिरफ्तार

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मददगार को गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मददगार को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमरगढ़ तेरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट को गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम हंदवाड़ा में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। हंदवाड़ा पुलिस और सेना (15 आरआर) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान रोका। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति ने सुरक्षा बलों से बचकर भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क जवानों ने उसे चतुराई से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

यूक्रेन ने बाखमुत के प्र...