You will be redirected to an external website

प्रधानमंत्री कल वाराणसी का दौरा करेंगे, 1780 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यस करेंगे

प्रधानमंत्री-कल-वाराणसी-का-दौरा-करेंगे,-1780-करोड़-की-परियोजनाओं-का-लोकार्पण-व-शिलान्यस-करेंगे-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (24 मार्च) को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे और 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सुबह करीब 10.30 बजे ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पांच स्टेशनों वाली यह रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा।

प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सेवापुरी के इस रवर गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री भरथरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चेंजिंग रूम से लैस फ्लोटिंग जेट्टी सहित विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

संदिग्ध गतिविधियों में ...