शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों को मेरी आलोचना किए बिना रोटी नहीं मिलती। मुझे संतोष इस बात का है कि मेरी आलोचना करने के बाद कम से कम उन्हें रोटी तो मिल रही है। उद्धव ठाकरे ने वर्तमान राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आम नागरिकों को इस तरह की विफल सरकार को हटाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नेता स्नेहल जगताप ने शिवसेना (यूबीटी) में प्रवेश लिया।
उद्धव ठाकरे शनिवार को महाड में शिवसेना (यूबीटी) की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय वे सत्ता में नहीं है। फिर भी अन्य दलों से लोग उनके पास आ रहे हैं। हमारी पार्टी, हमारा चुनाव चिन्ह सब कुछ छीन गया है। यह सब उसने किया, जिसको हमने 25 साल साथ रहकर सींचा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिसकों हमने बड़ा किया वो हमारे साथ नहीं है लेकिन जो बड़े लोग हमारे साथ नहीं हैं, उनको बड़ा करने वाले हमारे साथ हैं। इसी वजह से आज भी लोग उनके साथ हैं। उद्धव ठाकरे ने भाजपा की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिस तरह से कुत्तों को पकड़ने वाली गाड़ी कुत्तों को पकड़ती है, उसी तरह भाजपा भ्रष्टाचारियों को पकडक़र अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, इसलिए अब की भाजपा पहले वाली भाजपा के जैसी नहीं रह गई है, वरन वर्तमान भाजपा भ्रष्ट जनता पार्टी बन गई है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि रायगढ़ जिले के तलिया गांव में 71 लोगों के घर जमीन में धंस गए थे। उस समय उन्होंने इन सभी विस्थापित परिवारों के लिए नए घर बनाने की घोषणा की थी लेकिन मौके पर अब तक सिर्फ 15 घर ही तैयार हो पाए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आज तक तलिया गांव का दौरा नहीं किया और चुनाव में धार्मिक मुद्दों की तलाश में भटक रहे हैं।