दामादों का गांव
आपने भारत के कई गांव के बारें सुना होगा जो अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जिसे दामादों का गांव कहा जाता है वैसे तो लड़कियां शादी के बाद सुसराल चली जाती है लेकिन भारत में एक ऐसा गांव मौजूद है जो उत्तर प्रदेश में मौजूद है
बता दें उत्तर प्रदेश में मौजूद ये गांव में 40 से ज्यादा दामादों के घर है और इसलिए इस गांव का नाम बदलकर दामादनपुरवा कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अकबरपुर तहसील क्षेत्र में एक अनोखा गांव है जहां करीब 70 घर है और यहां 500 लोग रहते है. आपको जानकर हैरानी होगी यहां रहने वाले 70 में से 40 घर दामादों के है यहीं कारण है कि इस गांव को दामादों का गांव कहा जाता है।