You will be redirected to an external website

आंध्र प्रदेश में एक ऐसा त्यौहार, जहां मरो या मारो के लिए चलती है लाठियां!

आंध्र-प्रदेश-में-एक-ऐसा-त्यौहार-जहां-मरो-या-मारो-के-लिए-चलती-है-लाठियां

बन्नी उत्सव

भारत अपनी विविधता के लिए जाना जाता है भारत त्योहारों का देश है और भारत में अलग-अलग त्यौहारों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और हर त्यौहार से लोगों की आस्था जुड़ी है लेकिन कुछ ऐसे त्यौहार भी है जो बेहद अजीबोगरीब है जिनके मान्यताएं काफी अजीब है आज हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश में धूमधाम से मनाए जाने वाले एक खास पर्व की जहां लोग एक दूसरे के सिर पर लाठियां मारते हैं।

आंध्र प्रदेश में बन्नी नाम का एक उत्सव मनाया जाता है जो बेहद खास है इस उत्सव को लोग मारो या मारो का नाम देते हैं और त्योहार के मौके पर लाठी लेकर लोग मंदिर जाते हैं एक दूसरे के सर पर लाठियां मारते हैं बता दे आंध्र प्रदेश में त्यौहार दशहरे की रात मनाया जाता है जहां पुरुष देवरागट्टू मंदिर में जाते हैं और एक दूसरे के सिर पर लाठियां मारते है।


लाठियों से करते हैं वार


आंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों ही राज्यों के लोग यहां आते हैं मंदिर में दोनों ही राज्यों की बॉर्डर के नजदीक है और इस त्यौहार को लेकर कई तरह के मान्यता है देवी पार्वती की मूर्ति भगवान शिव की मूर्ति पहाड़ी से नीचे लाया जाता है उनकी पूजा की जाती है और श्रद्धालु चारों ओर घेरा बनाकर मूर्ति को सुरक्षा करते हैं और बाकी लोग मूर्ति को चुराने की कोशिश करते हैं और उसी प्रथा में लाठियों से वार किया जाता है।

मूर्तियों को बचाने के दौरान युद्ध किया जाता है हाथ में मशाल लेकर रक्षा की जाती है और एक दूसरे को लाठियां मारी जाती है कहा जाता हैं की इस त्यौहार के दौरान लोग एक दूसरे को लाठियां मारते हैं जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते और अस्पताल भी बहुत चाहते हैं लेकिन यह मान्यता है जिसे लोग मानते है।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

Read Next

आसमान में दिखा अद्भुत नज...