You will be redirected to an external website

OMG! बर्गर खाओ सैलरी पाओ, भला कहां है ऐसी जगह?

OMG!-बर्गर-खाओ-सैलरी-पाओ,-भला-कहां-है-ऐसी-जगह?-

बर्गर

आपने कई बार कई तरह के बिजनेस के बारे में सुना होगा कई तरह के अजीब बिजनेस काफी प्रचलित है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में सुनने के बाद आपको हैरानी होगी वैसे तो आपने कई तरह की जॉब सुनी होगी लेकिन हम आपको ऐसी जॉब बता रहे हैं जिसको सुनने के बाद आपको यकीन नहीं होगा अगर आप फ्री है तो यह जॉब आप ही के लिए क्योंकि आपको यहां खाने के साथ कमाई का मौका मिलेगा। दुनिया में ऐसी जगह मौजूद है जहां बर्गर खाने की नौकरी मिलती है जी हां भारत में भला ऐसा नहीं है लेकिन एक ऐसी जगह है जहां खाने की शौकीन हैं तो आप यहां जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको भारत के बाहर जाना पड़ेगा।

कहां है ये जॉब

ब्रिटेन की बर्ड्स आई नाम की एक कंपनी है जो बेहद अजीब तरह से नौकरी देती है इस कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया जिसके बारे में बताया गया कंपनी चिकन डिपर्स  नाम से प्रोडक्ट बनाती है इस प्रोडक्ट को टेस्ट करने के लिए लोगों की हायरिंग की जाती है ताकि तैयार प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ी है तो उसे दूर किया जा सके और इतना ही नहीं जॉब के लिए इस व्यक्ति का काम यही होता है कि वह इस प्रोडक्ट को खाए और इसमें कमी निकालें और इसके लिए अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है इस जॉब को वही लोग कर सकते हैं जो चिकन खाने के आदी है।

ब्रिटेन की एक अन्य कंपनी भी है जो  फूड कंपनी है बर्गर खाने के लिए आपको हायर किया जाता है कंपनी का मकसद है कि बर्गर में किसी तरह की कमी ना निकले जिसके लिए कस्टमर तक बर्गर पहुंचने से पहले लोगों को हायर किया जाता है और उन्हें नौकरी दी जाती है साथ ही अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है।बता दें अगर आप कोई जॉब करना चाहते हैं तो आपको करीब 78000 अमेरिकन डॉलर तक मिल सकते हैं यह जॉब काफी प्रचलित है और चर्चा में भी है।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

ये-है-दुनिया-के-वो-रहस्यमय-देश-जहां-कई-दिनों-तक-दर्शन-नहीं-देते-सूर्य-देव-और-चंद्र-देव Read Next

ये है दुनिया के वो रहस्यम...