राजा फिरौन रामसेस द्वितीय मंदिर
मिस्र में एक ऐसा मन्दिर मौजूद है जो काफी चर्चा में हम एक ऐसे मंदिर की बात कर रहे हैं. जहां एक मंदिर में दो हजार भेड़ों के सिर की खोज की गई यहां मंदिरों में भेड़ों के सिर के अलावा बकरियों और अन्य जानवरों के सिर मिले है।
मिस्र में 2000 से भी ज्यादा भेड़ों के सिर की खोज की थी जिसके वजह से यह काफी चर्चा में है मिस्र में मौजूद राजा फिरोन समसेस द्वितीय के मंदिर में भेड़ों के सिर को देखा गया मंदिर से कुत्तों बकरियों गायो हिरण नेवलों के सिर भी मिले हैं हम आपको इस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
कहां जाता है इस मंदिर में भेड़ और अन्य जानवरों के सिर को प्रसाद के तौर पर राजा चढ़ाया करता था कहते हैं कि उसकी मौत के बाद उसके मंदिर में जानवरों की बलि चढ़ाई जाती थी। जानवरों के अवशेष करीबन 4000 साल पहले बनी 5 मीटर मोटी दीवार वाले एक महल की खोज में दिखे जिसमें कई मूर्तियां प्राचीन पेड़ के अवशेष भी नजर आए।