ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल
वैसे तो आपने ट्रेवल जरुर किया होगा और कई रेलवे स्टेशन पर गए भी होगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा की दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है और कौन सा है जहां एक साथ 30-40 ट्रेने खड़ी हो सकती है नहीं ना तो हम आपको बताने वाले है कि दुनिया में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अमेरका के न्यूयॉर्क सिटी में मौजूद है जहां इसे दुनिया का सबसे बड़ा रेवले स्टेशन का खिताब मिला है इस स्टेशन का नाम ग्रैंड सैंट्रल टर्मिनल है और इसे 1901 से लेकर 1903 में बनाया गया था
एक रिपोर्ट की माने तो ये रेलवे स्टेशन इतना बडा है रोजाना यहां 10 हजार आदमी काम करते है और स्टेशन में न केवल बड़े होने की वजह से बल्कि ये वास्तुकला और खूबसूरत डिजाइन के लिए भी पूरी दुनिया में बेहद पॉलपुर है।
यहां है कुल 44 प्लेटफॉर्म
बता दें इस स्टेशन की बात करें तो यहा करीब 44 प्लेटफॉर्म बने है और इसकी खूबी ये है कि यहां एक साथ 44 ट्रनों को खड़े करने की जगह है वैसे इस जगह पर की हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की गई है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रेवले स्टेशन
ये स्टेशन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है और यहां एक दिन में करीब 1 लाख 25 हजार लोग सफर करते है और ये 48 एकड़ मे फैला है साथ ही करीब 600 ट्रेने यहां से गुजरती है