सबसे लंबी सुरंग
इंटरनेट डेस्क। दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह है जो बेहद खास है अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप कुछ खास जगहों पर जा सकते है हम आपको कुछ एक एसी जगह बता रहे जो समुद्र में बनी एक सुंरग है और ये दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है जिसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे है आप इस सुरंग में साइकिल चला सकते है.
पहाड़ से काटकर बनी सुरंग
अगर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग की बात करें तो आप नार्वे में मौजूद इस अनोखी सुरंग में घूम सकते है ये सुरंग करीब तीन किलो मीटर लंबी है इस टर्नल का नाम फिलिंग्सडलस्टनलेन टनल है सबसे हैरान करने वाली बात है कि इसे पर्वत काटकर सुरंग बनाई गई है करीब तीन किलोमीटर लंबी यह सुंरग फिलिंग्ससडलेन है और आप यहां इस सुरंग में आप साइकिल चला सकते है.
चार साल में बनकर तैयार सुरंग
अगर आप यहां घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप यहां जरुर जाए इस सुंरग को 2019 में बनाया गया और ये एक अनोखी टनल है और आप यहां जरुर जाए साइकिल से सुरंग को पार करने में 10 मिनट और पैदल चलने पर 40 मिनट का समय लगता है.
टनल की खासियत
अगर बात करें तो अनोकी टनल काफी खास है और इसकी सजावट बेहदअच्छी है लोगों को सही दिशा बताने के लए रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई है सुंरगे के सेंटर प्वाइंट पर सन डायल नाम का एक आकर्षक बनाया गया है सुरंग के पैदल चलने वाले लोगों को ये जगह काफी पसंद आती है और साइकिल चलाने वाले लोगों के लिए ये एक दम परफेक्ट जगह है. बनाई गई है, जो दुनिया की सबसे लंबी साइकिल टनल है। सबसे खास बात यह है कि नार्वे में यह सुरंग पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वाले लोगों के लिए बनाई गई है।