रहस्य मंदिर
वैसे तो लोग मंदिर में दुआ मांगने जाते हैं लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे रहस्य में मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां जाने से लोगों की मौत का दावा किया जाता है.
तुर्की का एक प्राचीन शहर हेरापोलिस में एक प्राचीन मंदिर मौजूद है जिसके बाहर एक दरवाजा है जो असल में नरक का दरवाजा कहा जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यहां की है इस दरवाजे के पास जाने पर इंसान ही नहीं बल्कि जानवर की भी मौत हो जाती है।
इस मंदिर के रहम्य दरवाजे को द गेट ऑफ हेल कहा जाता है इसे नर्क का दरवाजा कहते है।वैज्ञानिकों की माने तो इस मंदिर के नीचे कई जहरीली गैस है जो भरी मात्रा में बाहर निकलती है।