ओवर स्पीडिंग
भारत में सड़क पर गाड़ी चलाने से आपका चालन भी कट जाता है लेकिन ये भारत में ही नहीं हर देश में ऐसा होता है अगर आप भारत के साथ कई अन्य विदेशी देश में गाड़ी चलाना चाहते तो जिस देश में आप गाड़ी चलाने वाले है वहां का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए लेकिन आपके पास लाइसेसं होना ही जरुरी नहीं है लेकिन कई देश ऐसे है जहां आपको स्पीड का ध्यान रखना चाहिए अगर आप विदेश मे ड्राइविंग कर रहे तो वहां स्पीड के अनुसार चलना होता है।
उत्तरी अमेरिका - North America
उत्तरी अमेरिका की बात करें तो यहां गाड़ी चलाने पर सबसे ज्यादा जुर्माना लगता है आपको जानकर हैरानी होगी की अगर आप यहां पर 160 किमी की स्पीड से चलते है तो आपको करीब 2 लाख 22 हजार का करीब का जुर्माना देना होगा लेकिन अगर आप क्यूबा में है तो आपको सबसे कम कीमत का चालान कटता है क्योंकि यहां सिर्फ 300 रुपये देने होते है।
बेल्जियम - Belgium
अगर बेल्जियम की बात करें तो ये देश स्पीड के मामले मे बेहद गंभीर है और और यहा के नियम भी कड़े है यहां 72 किमीप्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर आपको 2,51,87,056 का जुर्माना देना होगा।
दक्षिण अमेरिका - South America
अगर आप साउथ अमेरिका मे है तो आपको यहां भी भारी जुर्माना देना होता है अगर आप यहां ओवर स्पीडिंग करते पकड़े गए तो आपको 4.13,116 रुपये का जुर्माना भरना होगा और साथ ही तीन साल की जेल भी हो सकती है वहीं अगर आप अर्जेंटीना या फिर पैराग्वे में है तो यहां दुनिया का सबसे कम जुर्माना लगता है और आपको यहां अधिक स्पीड पर पकड़े जाने पर सिर्फ 14 रुपये जुर्माना देना होता है।
यूरोप - Europe
अगर आप यूरोप में ओवर स्पीडिंग करते पकड़े गए तो उसकी सैलरी मेसे चालाना काटा जाता है वहीं स्विट्जरलैंड और फिनलैंड में देश का सबसे महंगा है और यहां भी जो दोष स्वीकार नहीं करता उसकी सैलरी में से चालान कटता है यूरोप का पौलंट .34 वें नंबर है जहां लोगो को सबसे ज्यादा जुर्माना देना होता है।