अजब गजब न्यूज़
दुनिया में अलग अलग तरह के समुदाय है जिसने अपने कुछ रिवाज है लेकिन कुछ समुदाय का पहनावा और रिवाज अजीबों गरीब है आपको जानकर हैरानी होगी की साउथ कोरिया में शादी में कुछ अजीब तरह की प्रथा चलती है जो आपको हैरान कर देगी। यहां शादी के बाद दुल्हे को मर्दानगी साबित करनी होती है जिसके लिए दुल्हे की खूब पिटाई की जाती है ये यहां की एक परंपरा का हिस्सा है जो हर शादी में दूल्हे के साथ निभाई जाती है।
साउथ कोरिया में शादी के दूल्हे यानी लड़के को लकडी से उल्टा बांध दिया जाता है और उसके बाद लड़के के तलवों पर डंडे मारे जाते है हालांकि इस रीत के पीछे एक बडी वजह है। लोगों का मानना है कि इस परंपरा में लड़के पास हो जाते है तो उन्हे आगे कोई परेशानी नहीं आती है और ये प्रथा साउथ कोरिया में हर शादी में निभाई जाती है।
बता दें दुल्हे को मर्दानगी साबित करने के लिए ऐसा करना पडता है और ये यहां की शादी की एक रस्म का हिस्सा है जिसे हर लड़के को शादी मे निभाना होता है।