You will be redirected to an external website

यहां मौजूद है भारत का पहला तैरता स्कूल, देखें तस्वीरें

यहां-मौजूद-है-भारत-का-पहला-तैरता-स्कूल-देखें-तस्वीरें-

भारत का पहला तैरता स्कूल

नॉर्थईस्ट घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह अगर आप प्राकृतिक नजारा देखना चाहते हैं तो आप भारत के खूबसूरत उत्तर पूर्वी राज्य में मणिपुर में घूम सकते हैं आज हम आपको मणिपुर के कैसे स्कूल के बारे में बता रहे हैं जो पानी में तैरता स्कूल है। मणिपुर घूमने के लिए खास है मणिपुर में आप एक ऐसे स्कूल में जा सकते हैं जो पानी में तैरता है यह स्कूल बेहद अजीब है लेकिन बेहद खूबसूरत भी है जो पानी में तैरता है।

भारत का पहला तैरता स्कूल
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोकतक लेक में एक ऐसे स्कूल है जो जिलों के बीच बनाएंगे भारत का पहला पानी में तैरता हुआ स्कूल है इस स्कूल में छात्र कश्ती के सहारे आते हैं और इस स्कूल में 2017 में इसकी शुरुआत की गई थी स्कूल को मछुआरों की यूनियन ने एक एनजीओ के तौर पर मिलकर बनाया था।।

मणिपुर की लाइफलाइन
लोकतक लेक मणिपुर की लाइफ लाइन कही जाती है इस लेख पर कई लोग निर्भर है यह झील पक्षियों के लिए भी काफी जाने जाते हैं यह प्राचीन जी बिजली उत्पादन सिंचाई पानी के लिए पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाती है।

पर्यटकों की पसंदीदा जगह
लोकतक झील को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं यहां होटल में रुकने की व्यवस्था है इस सुंदर झील को आप देख सकते है।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

इस-देश-में-नहीं-है-एक-भी-नदी-और-झील-जाने-कैसे-मिलता-है-पानी
Read Next

इस देश में नहीं है एक भी न...