कुलधरा
भारत के इतिहास में कई घटनाए घटी है जिनके बारे में हम आपको बताने वाले है इन घटनाओं से जुड़े रहस्य के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी और राजस्थान के जैसलमेर में एक ऐसा गांव है जहां रातों रात खाली हो गया बताया जाता है कि जैसलमेर से लगभग 20 किमीटर दूरी पर कुलधरा गांव है ये गांव भूतों का बसेरा है और यहीं ये गांव अचानक खंडहर में बदल गया।
राजस्थान के कुलधरा गांव की गिनती देश के सबसे भूतिया जगहों में होती है बताया जाता है कि करीब दो साल पहले लोग रातोंरात इस गांव को छोडकर भाग गए थे इसके बाद ये इस गाव में कोई रहने के लिए नहीं आया और ये गांव विरान हो गया इस गांव को श्रापित भी कहा जाता है इस गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी जर्जर हालत में पडे घर आज भी इसकी गवाही देते है आस पास के लोग बताते है कि अक्सर भतिया घटना होती है और लोग यहां रात के वक्त नहीं जाते है।
कभी कुलधरा का ये गांव बेहद ही खूबसूरत था लेकिन इस कगांव को वीराने में बदल दिया इस हालत में कभी नहीं था बताया जाता है कि पहले यह गाव काफी सुंदर था लेकिन करीब 200 साल पहले कुलधरा गांव में पालीवाल ब्राह्मण की काफी आबादी थी साल 1825 में अचानक इस गांव को लोगो ने खाली कर दिया मान्यता है कि लोंगों ने गांव से जाते वक्त श्राप दिया की जो कोई भी इस गांव में बसने की कोशिश करगा बर्बाद हो जाएगा।
और उस घटना के बाद ये गांव श्रापित हो गया और विराम हो गया और पालीवाल ब्राह्मण और दूसरे लोगों ने इस गांव को खाली कर दिया 1291 में कुलधरा गांव को बसाया था उस समय एक समृद्ध गांव था और इस गांव में ज्यादातर ब्राह्मण यहां खेती करते थे लेकिन आज ये विरान है। पालीवाल ब्राह्मण पाली के रहने वाले थे लेकिन सभी 11 वीं शताब्दी में पाली से विस्थापित होकर राजस्थान के अलग अलग जगह चले गए।