नोरबुलिंका कैफे
वैसे तो आप भरतीय होने के नाते कही भी घूम सकते है लेकिन भारतमें कुछ ऐसी जगह भी है जहां भारत में होकर भी भारतीयों को यहां जाना बैन है अब आप सोच रहे होंगे की भला ऐसी कौन सी जगह है जहां भारतीयों की ही नो एंट्री है।
रेड लॉलीपॉप हॉस्टल चेन्नई
चेन्नई मे मौजूद है हॉस्टल काफी पॉपुलर है और ये अंतराष्ट्रीय हॉस्टल मे आता है लेकिन यहां भारतीय नहीं जा सकते है.
फ्री कसोल कैफे, कसोल
हिमचाल के कसोल में ये कैफे मौजूद है और ये कसोल में में इस कैफे ने भारतीय नागरिकों को मैन्यू देने पर मना कर दिया था जिसके बाद ये कैफे काफी चर्चा में आया
बेंगलुरु का यूनो इन होटल
बेगलुरु के यूनो इन होटल में भारतीयों के जाने पर रोक है इस होटल को साल 2012 में बनाया गया था लेकिन नस्ली भेदभाव के चलते इसे बंद कर दिया गया था
नोरबुलिंका कैफे,हिमाचल प्रदेश
ये कैफे हिमाचल प्रदेश में मौजूद है लेकिन यहां भारतीयों को जाने की इजाजत नहीं है यहां केवल विदेशी और कुछ खास लोग ही जा सकते है।
फॉर्नर्स ओन्ली
ये गोवा का एक खूबसूरत बीच है लेकिन यहां भारतीयों को जाने की इजाजत नहीं है आपको यहां केवल विदेश ही मिलेंगे यहां भारतीयों की नो एंट्री है।