नर्क का दरवाजा
साल 2023 तुर्की के लिए बेहद खराब रहा है आपको याद होगा कि हाल ही में तुर्की भयानक भूकंप के दौर से गुजरा है और इस वक्त भी तुर्की में तबाही की तस्वीर हर तरफ है इस भूकंप को सदी का सबसे बड़ा भूकंप कहा जा सकता है जिसे शायद तुर्की के लोग कभी नहीं भूल सकते इस आपदा में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
नर्क का दरवाजा
तुर्की में एक जगह ऐसी भी है जिसे नर्क का दरवाजा कहते हैं यह मंदिर तुर्की के हेरापोलिस शहर में है इस मंदिर को इंसान और पशु पक्षियों के रहस्यमई मौत के लिए जाना जाता है और इसीलिए इसे नर्क का दरवाजा भी कहते हैं कहा जाता है कि मंदिर के आसपास जो भी गया है वह कभी वापस नहीं लौटा और उसकी मौत हो जाती है यहां इंसान तो क्या पशु-पक्षी भी नहीं भटकते इस रहस्य में ही जगह के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है और यह नर्क का दरवाजा के नाम से जाना जाता है।
क्या कहता है विज्ञान
लोगों की माने तो इस रहस्यमई मंदिर में एक ग्रीक देवता का वास है कहा जाता है कि जहरीली हवा से यहां के लोग मर जाते हैं लेकिन विज्ञान इस मंदिर की जमीन के नीचे जहरीली गैस होने के बाद कहता है जिसके चलते कार्बन डाइऑक्साइड का रिसाव होता है और जमीन से निकलने वाली 10% कार्बन डाइऑक्साइड इंसानों की जान ले सकती है इसलिए विज्ञान की दृष्टि से इसका यह रहस्य माना गया है।