You will be redirected to an external website

Kim Jong Un ने सुना दिया अजब-गजब फरमान, बेटी के नाम पर रखा नाम, तो मिलेगी ये सजा

Kim-Jong-Un-ने-सुना-दिया-अजब-गजब-फरमान-बेटी-के-नाम-पर-रखा-नाम-तो-मिलेगी-ये-सजा-

Kim Jong Un की बेटी की तस्वीर

नॉर्थ कोरिया अपने तानाशाही रवैया के चलते पूरी दुनियां मे जाना जाता है अगर आप नॉर्थ कोरिया के कानून और तानाशाही को जान ले तो आप वहां जी नहीं सकेंगे क्योकि यहां कुछ ऐसे कानून और नियम है जिनका पालन नहीं करने की सजा यानी मौत हो सकती है और हम आपको एक ऐसे की कानून के बारे में बात रहे है जिसको सुनन के बाद आपको झटका लगेगा और आप हैरत में पड़ जाएंगे।

नॉर्थ  कोरिया का तानाशाही का नाम हर किसी की जुबा पर रहता है किम जोंग अक्सर कुछ अजीब फरमान सुनाता है और अपने तानाशाही को लेकर काफी प्रचलित है अभी हालही मे किम जोंग ने नया फरमान सुना दिया है कि इस आदेश में कहा गया है कि जिनका भी नाम उनकी बेटी जू-ए के नाम पर है वो जल्द ही अपना नाम बदल लें और नहीं तो सकी सजा दी जाएगी बता दें अपनी बेटी के नाम पर ये नया फरमान सुना दिया दिया गया है।

किम की स्पीच में सोना मतलब मौत

एक ओर आदेश की बात करें तो किम जोंग ने एक ऐसा आदेश दिया है जिसका पालन हर किसी को करना होगा किम जोंग की स्पीच मे अगर कोई भी सोता हुआ पाया गया तो उसे एंटी-एयरक्राफ्ट गन से मारा दिया गाय था ये कानून आपको सुनने में झटका देगा लेकिन तानाशाही का अजग कानून है।

कपड़ो पर पाबंदी

आप अगर नॉर्थ कोरिया में है तो आ मनचाहे कपडे पहनकर बाहर नहीं निकल सकते है क्योकि यहां लोगों को जींस पहनने की इजाजत नहीं है महिलाएं भी स्कर्ट पहनती है और जो स्कर्ट भी पूरी तरह से कवर होनी जरुरी है साथ ही बिकिनी पहनना बिल्कुल मना है।

विदेश घूमने पर पाबंदी

नार्थ कोरिया का एक फैसला तो हैरान करने वाला है क्योंकि यहां के लोग कभी विदेश नहीं जा सकते है उन्हे विदेश जाने की इजाजत नहीं है अगर ऐसा करने भी है तो देश से निकाल दिया जाएगा।

टीवी में चलते है तीन चैनल

अगर आपके टीवी में सिर्फ तीन चैनल आते हो तो आप क्या करेंगे शायद टीवी देखना ही बंद कर देंगे लेकिन नार्थ कॉरिया में टीवी पर सिर्फ तीन चैनल आते है जो सरकार के कंट्रोल में है यहां के लोग बस इन्ही चैनल को देख सकते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

OMG-कहां-बह-रही-है-खूनी-नदी-क्यों-कहते-हैं-RED-RIVER-
Read Next

OMG! कहां बह रही है खूनी नदी,...