अजब गजब न्यूज़
वैसो तो लोगों की शादी को लेकर की तरह की राय होती है लेकिन आज के वक्त मे एक शादी ही लोगों के ले मुश्किल है लेकिन अगर हम कहे कि एक 90 साल की उम्र के आदमी ने अपनी पांचवी शादी की है तो आपको यकीन होगा जीं हा ऐसा हुआ है साउदी अरब में जब एक 90 साल का व्यक्ति 5वीं बार दुल्हा बना और सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गया इस बूढे शख्स ने पांचवी शादी की है जिसकी वजह चर्चा में है।
बता दे 90 साल का शख्स अपनी पांचवी पत्नी के साथ हनीमून मना रहा है और इस शख्स का नाम नासिर बिन दहेज वाहक अल मुर्शीदी अल ओतैबी है जो सऊदी के अफीक प्रांतमें रहता है और इसवक्त वो शादी का जश्म मना रहा है और ये उसकी पांचवी शादी है।
बता दें ये दुल्हा काफी चर्चा मे बना हुआ है और बता दें ये शख्स शादी से बेहद ही खुश है और लोगों की भी शादी करने की सलाह देता नजर आया है फिलहाल इस शख्स की तस्वीर और फोटो तेजी से वायरल है। बता दं ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब उम्र के आखिरी पड़ाव पर आकर कोई इंसान शादी करता है और वो भी पाचंवी ऐसे में ये शादी चर्चा मे और सुनने वाले भी इस शादी को लेकर काफी हैरान है।