किम जोंग उन
आपने तनाशाह किम जोंग उन का नाम सुना होगा उत्तर कोरिया का तानाशाह जिसके रुल और नियम ऐसे है कि वहां आम लोगों का जीना किसी चुनौती से कम नहीं है 27 साल की उम्र में किम जोंग उन उत्तरकोरिया पर राज कर रहा है। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि किम जोंग उन किसी चीज में कामयाब होंगे क्योंकि किम के पास उम्र और अनुभव दोनों की कमी थी लेकिन इसके बाद भी किम का नाम पूरी दुनिया में चलता है।
19 दिंसबर 2011 को उत्तर करिया की सरकारी मीडिया ने ये ऐलान किया कि उनके प्रिय नेता किम जोंग इल का 69 की उम्र में निधन हो गया है। जिसके बाद देशभर में शौक की लहर छा गई कई लोगों ने सैन्य तख्तापलट की भविष्यवाणी की थी लेकिन जब नौजवान तानाशाह किम जोंग उन ने सत्ता संभाली तो उसने ना केवल अपना तानाशाही दिखाई बल्कि देश में कुछ ऐसे कड़े नियम बनाए जिसका पालन नहीं करने पर सीधा जेल डाल दिया जाता है।
किम जोंग उन ने देश में कुछ ऐसे नियम बना दिए कि लोगों को उसे पालन करना होता है और अगर नहीं करते है तो तानाशाह की ओर से सजा दी जाती है ।