तानाशाह किम जोंग
दुनिया में कुछ अजीब जगह है जिसके बार मे जानने के बाद आपको हैरानी होती है और देश मे कई अजीबोगरीब नियम भी बने है जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएगे हम आपको ऐसी की एक जगह के बारे मे बता रहे है जिसके बारे में जानन के बाद आपको हैरानी होगी क्योंकि यहां आप अपनी मर्जी से टीवी तक नही देख सकते है क्योकि इस देश में एक प्रतिशत लोगों के पास ही इंटरनेट है.
हम बात उत्तर कोरिया की कर रहे है. बता दे की यहां का तानाशाह किम जोंग का शासन है यहा की कुछ अजीबों गरीब परंपरा है जो हर किसी को हैरान करती है कहा जाता है कि यहां के लोग अपनी मर्जी से टीवी भी नहीं देख सकते है क्योकि यहां कोई भी बाहरी न्यूज चैनल पर नहीं आती है. इसकी वजह से यहां के लोगों को दुनिया की अधिक जानकारी नहीं है. उत्तर कोरिया की माने तो सरकार की पूरा निंयत्रण यहां के लोगों पर है और सरकार जो कहती है वही माना जाता है यहां टीवी में सिर्फ आपको तीन या फर चार चैनल ही मिलेंगे और उत्तरी कोरिया और किम जोंग के गुणगान ही आपको यहां सुनाई देंगे।
बाहरी चैनल पर रोक
बता दे आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तर कोरिया ने बाहर चैनल पर रोक लगा रखी है यहां के लोग किसी जेल से कम नहीं है और यहां रेडियों चैनलों पर भी सरकार की सख्ती है उनको भी यहां बंद कर दिया गया है