सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव एक सितंबर को, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी मैदान में |
MYSTERY NEWS: शख्स ने गाय के गोबर से करा दिया प्लास्टर, सीमेंट का नहीं किया उपयोग
अजब गजब न्यूज़
वैसे तो घर की दीवारों पर सीमेंट किया जाता है लेकिन अगर में कहूं की एक ऐसा शख्स भी है जिसने अपने पूरे घर को गाय के गोबर बनाया है तो आपको विश्वास होगा हालही में एक शख्स ने अपने पूरे घर को गाय के गोबर से बनाया है जो इस वक्त काफी चर्चा में है
अक्सर आपको घर के आंगन गाय के गोबर के मिल जाएंगे लेकिन कभी दीवानों पर सीमेंट की जगह गाय का गोबर नहीं देखा होगा लेकिन यहां तो फिरोजाबाद के मोइनुद्दीन गांव में निवासी अरिहंत जैन ने अपने घर को गाय के गोबर से बनाया है गाय के गोबर में चूना और अन्य चीजें डालकर दीवारौं पर प्लास्टर कराया है।
अरिहंत जैन की माने तो गोबर से गर्मी के दिनो में घर की दीवारे गर्मियों में गर्म और सर्दियों में ठंडी नहीं होगी इसलिए उसने ऐसा किया है साथ ही शख्स का दावा है कि सीमेंट से प्लास्टर का अधिक खर्च है इसलिए उसके गाय के गोबर का उपयोग किया है।और उसको ऐसा करने में सीमेंट कराने से कम खर्च भी आया है और उसने पूरे घऱकी दीवानों को गाय के गोबर से प्लास्टर कराया है।