अजब गजब न्यूज़
टाइटैनिक जहाज के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे जहाज भी है जो भारत में भी डूब चुके है111 साल पहले टाइटैनिक जहाज पानी मे समा गया जो दुनिया का सबसे बडा जहाज था और आज भी इसका मलबा पानी में मौजूद है
27 साल पहले 1885 में रॉबर्ट ने टाइटैनिक जहाज का मलबा पहली बार खोजा था इसके बाद इसको देखने वालों की भीड लग गई और लोग पनडुब्बी के सहारे टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए समुंद्र की गहाराई में जाते है।
लेकिन क्या आपको पता है भारत में भी ऐसे कई जहाज है जो डूब चुके है लेकिन भारत में डूबे जहाजों के मलबों को देखना का खर्च बेहद अधिक है और साथ ही जान का खतरा भी है. गोवा में सूंची रीफ, सेंट जार्ज रीफ, अमी शोल्स, सेलरॉक, ग्रांडे आईलैंड, ऐसी कई ऐसा द्वीप मौजूद है जहां आपको जहाजों के मलबे समुंद्र मे दिखते है लेकिन भारत में इन्हे देख पाना बेहद ही खतरनाक है और जानलेवा भी है।