दुनिया का सबसे छोटा देश
आज हम आपको विश्व के ऐसे देश बताने वाले है जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है हम बात कर रहें है यूरोप की जहां अंडोर नाम की जगह है ये जगह यूरोप का छठा सबसे छोटा और दुनिया का16 वां सबसे छोटा देश है। यहां से सबसे करीबी एयरपोर्ट स्पेन में है जो इस देश से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है
लिस्टेंस्टीन
ये ऑस्ट्रेलिया और स्विजरलैंड के बीच मौजूद है और यहां से नजदीक एयरपोर्ट स्विजरलैंड का ज्यूरिख हवाई अड्डा है।
मोनाको
ये पश्चिमी यूरोप का एक छोटा सा देश है जिसे दुनिया का सबसे छोट देश कहा जाता है यहां का नजदीक एयरपोर्ट फ्रांस में है।
सैन मेरिनो
ये भी यूरोप का एक देश है जिसे सबसे पुराना माना जाता है और यहां से नजदीक एयरपोर्ट इटली में मौजूद है।
वेटिकन सिटी
ये दुनिया का सबसे छोटा देश है इसाई धर्म के प्रमुख का ये केंद्र माना जाता है यहां का नजदीक एयरपोर्ट रोम है।