अजब गजब न्यूज़
आज हम आपको दुनिया की वो जगह बता रहे है जहां आपको एक भी पेड़ नजर नहीं आएगा जीं हा आपको जानकर काफी हैरानी होगी और कि इस देश में एक भी पेड़ मौजूद नहीं है अब भला आप सोचेंगे की आखिर ऐसा क्यों कि यहां आपको एक भी पेड़ नजर नहीं आएगा
ग्रीनलैंड
अगर आपने ग्रीनलैंड का नाम सुना है तो आपको बता दें गी ग्रीनरी से भरी यानी की इस हरी भरी जगह पर आपको एक भी पेड या पौधा नजर नहीं आएगा और ग्रीनलैंड में हजारों मील तक कोई पेड देखने को नहीं मिलेगा आपको जानकर हैरानी होगी कि आइलैंड को सबसे बड़ा माना गया है और चारों तरह ग्लैशियर है लेकिन आपको यहां एक भी पेड़ नहीं मिलेगा।
कतर
सबसे बड़े गैस भंडार के लिए जाना जाने वाला ये देश साऊदी अरब और फारसी की खाड़ी से घिरा है और पूरा इलाका रेगिस्तान से घिरा है यहां एक भी पौधा नजर नहीं आएगा साथ ही तेल के भंडार और मोतियां के उत्पादन की वजह से इस देश को अमीर देशों में गिना जाता है।
ओमान
अमीर मुस्लिम देशों में ओमान का नाम आता है ओमान में आपको कोई भी पेड पौधे नहीं मिलेंगे साथ ही आपको यहां कृषि शून्य के बराबर मिलेगी ऐसे में आपको यहां हरियाली देखने को नहीं मिलेगी।
अंटार्कटिका
अगर आप अंटार्कटिका में है तो आपको यहां भी हरियाली नहीं मिलेगी आप यहां 98 फीसदी तक कोई बर्फ नजर नहीं आएगी ये दुनिया की सबसे ठंडी जगह में गिनी जाती है और यहां आपको दूर दूर तक कोई पौधा नहीं मिलेगा।