किशनगढ धाम
भारत में वैसे तो कई रहस्य से भरी जगह है जिनके बारे मे सोचकर आपको हैरानी होती है और आप परेशान भी हो सकते है आज हम आपको एक ऐसे रहस्य से भरे कुंड के बारे में बता रहे है जिसके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी होगी। मध्य प्रदेश के धारी गांव मे एक ऐसा कुंड मौजूद है जो काफी चर्चा मे है बता दे इस गांव मे दिव्य सिद्ध किशनगढ धाम मौजूद है जिसे सिद्धो के निवास के रुप में जाना जाता है.
कहते है कि यहां ऐसे बहुत से विशाल पत्थर मौजूद है जिनसे आज भी रहस्यमय तरीके से पानी निकलता है लेकिन इस बात से हर कोई अंजान है कि आखिर ऐसा कैसे होता है आपको भी बेहद हैरानी होगी की आखिर ऐसा कैसे संभव है.
पत्थर से बने कुंड के बीच में पानी कहां से आता है आज भी लोग इस बात का पता नहीं लगा पाए है और आज भी लोग बेहद हैरान रहते कि आखिर पानी कहां से आता है. कहते है कि पत्थर के बीच में कही भी छेद नजर नहीं आता है उसके बाद भी इस पत्थर से पानी कहा से निकलता है ये एक रहस्य है.