You will be redirected to an external website

MYSTERY News: रेलवे ट्रेक पर आखिर क्यों बिछाई जाते है नुकीले पत्थर, क्या है इसके पीछे का लौजिक

MYSTERY-News-रेलवे-ट्रेक-पर-आखिर-क्यों-बिछाई-जाते-है-नुकीले-पत्थर-क्या-है-इसके-पीछे-का-लौजिक

रेलवे ट्रैक

आपने रेलवे ट्रेक जरुर देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की रेलवे ट्रेक पर नुकीले पत्थर आखिर क्यों बिछाएं जाता हे आखिर इसे पीछे का क्या लोजिक है आज हम आपको इसके पीछे का रोचक कारण बताने वाले है कि आखिर क्यों रेलवे पटरी पर पत्थर बीछाएं जाते है।

दरअसल रेलवे पटरी के नीचे तीन लेयर होते है पहले कंक्ररीट के स्लीपर  होते है फिर पत्थर और इसके नीछे मिट्टी होती है। रेल की पटरी के नीचे कंक्रीट की बनी लेयर को स्लीपर के नाम से जाना जाता है इसके नीचे गिट्टी होती है जिसे बैलेस्ट कहते है। ये स्लीपर पटरी पर पड़ने वाले ट्रेन के वजन को व्यवस्थित रखते है इनके आस पास नुकीले पत्थर को बिछाया जाता है  जिसके पीछे के दो कारण है।पहला तो ये कि जब ट्रेन तेज गति से चलती है तो ये पत्थर आपस में जुड़े होते है जिससे ट्रैन का बैलेंस सही रहता है.

दूसरा जब ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजरती है तो काफी तेज कंपन और शोर होता है ट्रैक बेलेस्ट इसे रोकने का काम करता है। रेलवे ट्रेक के पत्थर नुकीले इसलिए होते है ताकि ये फिसले नहीं और एक दूसरे को मजबूती दें और मजबूती से जुड़े रहे।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

Mystery-news-भारत-का-ये-अनोखा-गांव-जहां-के-लोग-पैर-में-नहीं-पहनते-जूते-चप्पल
Read Next

Mystery news: भारत का ये अनोखा गा...