माचू पिच्चू
दुनिया भर में ऐसी बहुत सी जगह है जो रहस्य से भरी है और अगर आप यहां खूबसूरत जगह पर घूमने का मन बना रहे है तो आप इन ऐतिहासिक जगहों का दीदार कर सकते है हम आपको माचू पिच्चू के बारे मे बता रहे है ये जगह काफी खास है और इसे इकाओं का खोया हुआ शहर के नाम से जाना जाता है अमेरिका के देश पेरु में ये जगह मौजूद है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है जो रहस्य और खूबसूरती से भरा है।
रहस्यों का शहर माचू
शहर का इतिहास इंका सभ्यता से जुड़ा हुआ है और माचू पिचू समुद्र तल से 2 हजार 430 मीटर यानी की करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर है और पहाडी से घिरा हुआ है इसे साल 2007 में दुनिया का सत अजूबों में शामिल किया गया और साथ ही यूनेस्को ने भी इसे विश्व धरोहर में शामिल किया अपनी खूबसूरती और बनावट के साथ ही कई रहस्यो से भरा है और पर्यटकों के बीच ये जगह किसी रहस्य से कम नहीं है।
ऐसे हुई इस शहर की खोज
माचू पिचू ने सन 1911 में एक अमेरिकी आर्कियोलॉजिस्ट ने खोजा था और इसकी खोज के साथ ही कई तरह के रहस्य यहा से मिलते है और आज ये जगह अमेरिका के लोंगो के लिए किसी खास पर्यटन स्थल से कम नहीं है। माचू पिचू शहर काफी खूबसूरती है और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर मे शामिल किया गया है लोग यहां घूमने के साथ यहां के रहस्य को जानने के लिए यहां आते है अगर आप भी जहां जाए तो जरुर इस जगह के रहस्य के बारे में जान सकते है।