श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर हमेशा से चर्चा होती है लेकिन क्या आप जानते है पाकिस्तान में भी एक हिंदू मंदिर मौजूद है जिसकी काफी लोकप्रियता है वैसे तो आपके लिए सोचने मे थाड़ो मुश्किल होगा कि पाकिस्तान में मौजूद हिंदू मंदिर कितने सुरक्षित और किस हालत में होंगे लेकिन हम आपको पाकिस्तान के कुछ हिंदू मंदिर बता रहे है।
श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर (Shree Swaminarayan Hindu Temple)
पाकिस्तान के कराची में बना श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर काफी खास है और ये मंदिर बेहद प्रसिद्ध है इस मंदिर की सुंदरता और भव्यता है कहा जाता है कि इस मंदिर को बनाने के लिए 3 साल का समय लगा था और पाकिस्तान में रहने वाले लोग इस मंदिर को धर्मशाला कहते है।
गोरखनाथ मंदिर (Gorakh Nath Temple)
गोरखनाथ मंदिर पाकिस्तान में मौजूद प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है और यहां गोरखनाथ देवता की पूजा होती है और बताया जाता है सालों के लिए इस मंदिर को बंद किया गया था और 2011 में मंदिर को दोबारा से खोलने का फैसला किया गया।
कटास राज मंदिर (Katas Raj Temple)
पाकिस्तान में मौजूद कटास राज मंदिर काफी प्रचलित है और ये 112 तीर्थयात्रियों को भारत से यहां जाने का कभी मौका भी मिलता है था लेकिन 2021 मे पाकिस्तान ने एक फैसला किया था और वहीं बात करें इस मंदिर से पाडवों का कनेक्शन जुड़ा है।
शिव मंदिर (Shiv Mandir)
पाकिस्तान में मौजूद शिव मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध है भारत और पाक के बंटवारे की वजह से इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु की संख्या कम हो गई।