अजब गजब न्यूज़
क्या आपने कभी सोचा की सर्फ और साबुन के अविष्कार से पहले लोग कपड़ों को कैसै धोते थे कैसे साफ करते थे आज हम आपको इतिहास के पन्नों में पीछे ले चलते है कहते ही भारत में करीब 130 साल पहले पहला साबुन आया था लेकिन इससे पहले लोग कपड़े कैसे धोते थे।
पहले भारत के लोग आर्गेनिक चीजों की मदद से कपडे धोते थे जिसके लिए लोग रीठा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया करते थे। रीठा के छिलके उतारा तो झाग कपड़ों को पूरी तरह से साफ कर देते थे और लोग रीठ का इस्तेमाल कपड़ों को साफ करने में किया करते थे आपको जानकर हैरानी होगी की मुलायम कपड़ों के लिए आज भी रीठा का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि उस दौर में रीठा हर किसी के पास नहीं होता था इसलिए लोग कपड़ों को गर्म पानी में रखते थे फिर कपड़े को पत्थर से पीटकर साफ किया करते थे।कपड़े धोने के लिए पहले रेत का भी लोग इस्तेमाल किया करते थे लोग पानी में रेत घोलकर कपड़ों को धोया करते थे इससे भी गंदगी साफ होती थी।