अजीबोगरीब रीति रिवाज
आज हम आपको आज दुनिया के कुछ ऐसे रिती रिवाज बता रहे है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी और ये अजीब रीती रिवाज आपको दंग कर देंगे हम आपको कुछ धार्मिक रिवाज के बारे में जानकारी देने वाले है।
शव के साथ डांस
मेडागास्कर के लोग कुछ अजीब परंपरा को अपनाते है यहां के लोग मालागासी जाति के है और यहां अगर किसी की मौत होती है तो यहां के लोग शव के साथ डांस करते है और गाना चलाते है और क्रब के चारों ओर डांस किया जाता है
फुकेत फेस्टिवल
थाइलेंड में एक ऐसा फेस्टिवल मनाया जाता है जो बेहद ही अजीब है यहां हिंसक गतिविधि की जाती है सा ही यहां ये फेस्टिवल 9 दिनों तलचलता है यहां के लोग गाल और होठों को नुकीले चाकू या फिर तलवार से चीरते है और ऐसा करने से ईश्वर उनकी रक्षा करता है।
नमक मांगना जर्म
मिस्र में नमक मांगना जुर्म माना जाता है अगर आप किसी के घर मेहमान बनकर जाते है तो आप भूलकर भी खाने में नमक नहीं मांग सकते है ऐसा करने से आपको सजा भी मिल सकती है।
काटनी पड़ती है उंगली
इंडोनिशेया में एक अजीब परंपरा का पालन किया जाता है यहां पर परिवार में किसी की मौत होने पर महिलाओं को अपनी उंगली काटनी पड़ती है और ये परंपरा यहां लंबे समय से चली आ रही है।