नागा साधु
वैसे तो आपने नागा साधु के बारे में सुना होगा नागा साधु अक्सर कुंभ मेले के दौरान अचानक सामने आते है और नागा साधु की अपनी अलग परंपरा और रिवाज है जो हर किसी को प्रभावित करते हैं वैसे तो आपको नागा साधु देखने को नहीं मिलेगी लेकिन अचानक जंगलों से निकलकर कुंभ मेले में स्नान को आते हैं.
आज हम आपको महिला नागा साधुओं के बार में बताने वाले है आपने ये कम ही सुना होगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की महिला नागा साधु भी होते है जिनका जीवन काफी चुनौती से भरा है। नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को काफी कठिन परिश्रम करना होता है ये परीक्षा कई सालो तक चलती है। महिलाओं को भ्रमचारी नियम का पालन करना होता है इसके साथ ही जिंदा होते ही अपने पिंडो का दान कर देते है।
महिलाओं को सिर मुंडवाना होता है फिर पवित्र नदी में स्नान करती है जिसके बाद उन्हें महिला नागा साधु का दर्जा मिलता है। ऐसा बेहद ही कम होता है जब महिला नागा साधु नजर आती है आपको कुंभ के मेले के दौरान आपको महिला नागा साधु नजर आ जाएंगी। महिला नागा साधु पुरुष नागा साधुओं की तरह निवास्त्र नहीं रहती है महिला नागा साधु गेरुए रंग का कपड़ा पहनती है