You will be redirected to an external website

MYSTERY NEWS: कब लिया गया पहला KISS ? मिल गया इस सवाल का जवाब

MYSTERY-NEWS:-कब-लिया-गया-पहला-KISS-मिल-गया-इस-सवाल-का-जवाब

पहला KISS

चुंबन या फिर KISS  करना आज के वक्त की आम बात है लेकिन क्या कभी आपने सोचा की आखिर पहला  KISS कब लिया गया था आज हम आपको वैज्ञानिकों का एक ऐसा खुलासा बता रहे है जिसमें उन्होंने बताया कि पहला चुंबन कब किया गया था बता दें करीब 2500 ईसा पूर्व में एक प्राचीन ग्रंथ में उनका जिक्र मिला है और इसमें पहले चुंबन का जिक्र 4500 साल पहले किया गया था।

वहीं भारत के एतिहासिक ग्रंथों में 1000 साल पहले इसका विवरण है डेनिश वैज्ञानिकों ने मेसोपोटामिया से मिली मिट्टी की गोलियां का शोध किया जिसके बाद खोज की थी यहां गोलियां कांस्य युग की है और सुमेरियन और अक्कादियन भाषाओं में सबसे पुराने जीवित दस्तावेजों में एक में चुंबन का विवरण हैमाना जाता है कि मेसोपोटामिया में लोग दो भाषा बोलते थे और ये लोग रोमांटिक अंतरंगता का चुंबव का एक हिस्सा है दोस्ती और परिवार के बीच भी संबंधों को हिस्सा मान गया है।

चुंबन का उल्लेख
वहीं अगर चुंबन के उल्लेख की बात करें को 2500 ईसा पूर्व में इसका उल्लेख मिलकता है जिसे साफ तौर पर दो समूहों में बांटा गया है पहला मित्रता और पारिवारिक स्नेह से जोडा गया है साथ ही तीसरी शताब्दी में ईशा पूर्व के अंत के आस पास यौन संबंध परिवार और दोस्ती के संबंधों में चुंबन रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल था।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

Read Next

विश्व के 20 सबसे अमीर देशो...