पोर्ट औ प्रिंस
आज हम आपको दुनिया की सबसे खतरनाक जगह के बारे में बता रहे है अगर आप यहां सबसे खतरनाक जगह पर गए तो आपकी जान कभी भी जा सकती है क्योंकि यहां रहना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि हम जिस शहर के बारे में बता रहे है वहां हत्या और मारपीट आमबात है और अपराध के मामले में सबसे आगे है। हम बात कर रहे हैती की राजधानी PORT AU PRINCE की जहां 60-80 फीसदी से ज्यादा गैंगवार होते है और यहां आए दिन अपराधिक मामले सामने आते है जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।
यहां सड़कों पर आपको लाशे आगजनी, हत्या और लूट की तस्वीर देखने को मिलेगी और ये यहां की आम बात है यहां 2005 से बलात्कार और लूट जैसी घटनाओं के साथ ही अपहरण के मामले तेजी से बढे है यहां बच्चों को स्कूल में भी गोली मार दी जाती है।
यहां गैंग को खत्म करने के लिए सरकार ने यहां कई प्रयास किए है लेकिन अब तक यहां कुछ खास लगाम नहीं लग पाया है और यहीं कारण है कि यहां रहना खतरे से खाली नहीं है।