मैंशीनील
आज हम आपको दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ के बारे में जानकरी दे रहे है मैंशीनील दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला पौधा माना जाता है यह पेड़ फलोरिड और कैरेबियन सागर बीच तटों पर पाया जाता है।
ये इतना जहरीला है कि अगर आप इसके संपर्क में आते है तो शरीर पर छाले पड़ जाते है इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला है और इसके फल को भी बेहद जहरीला माना जाता है।
अगर कोई इंसान इसके फल का एक टुकड़ा भी खा ले तो आपकी जान जा सकती है और आपकी मौके पर भी मौत हो सकती है। अगर आपको ये पौधा कही मिल जाए तो आपको इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है और आप भूलकर भी ऐसी गलती ना करे.