अजब गजब न्यूज
अगर आपको भी टैटू काफी पसंद है तो हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे है जिसने शरीर इतने टैटू बनावाए की उसे कोई नौकरी नहीं दे रहा है इस शख्स के शरीर पर 800 टैटू मौजूद है भले ही शख्स को टैटू का बेहद शौख था लेकिन अब ये शख्स खाने के लिए भी मोहताज हो गया है। 46 साल के मेलिसा स्लोअन नाम की महिला ने शरीर पर 800 से ज्यादा टैटू बना रखे है लेकिन टैटू के जूनून ने महिला पर उल्ट असर डाला और अब नौकरी तक नहीं मिल रही है।
बता दें ना सिर्फ नौकरी बल्कि महिला को दुकानों और इमारतों मे घुसने पर भी रोक दिया गया है जिसके बाद से ये महिला इंटरनेट पर काफी चर्चा में है आपको बता दें मेलिसा दो बच्चों की मां है एक रिपोर्ट की माने तो महिला हर हफ्ते अपने चेहरे पर कम से कम तीन डिजाइन बनवाती है।
महिला की माने तो उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही है और पहले उसके पास शौचालय साफ करने की नौकरी थी लेकिन अब वो भी नहीं रही है ऐसे में महिला के सामने उसका जुनून और टैटू का शौक के लिए उसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन गया है।