अजब गजब न्यूज़
आज हम आपको एक ऐसे आयरलैंड के बारे में बता रहे है जहां आपको एक भी सांप नहीं मिलेगा वैसे तो आप सांप का नाम सुनते ही डर जाते है लेकिन एक आयरलैंड ऐसा भी है जहां आपको एक भी सांप नहीं दिखेगा लेकिन इसकी वजह क्या है आइए जानते है हम जिस आयरलैंड की बात कर रह है वो खुद आयरलैंडी है जहां आपको एक भी स प नहीं मिलेगा वैसे तो ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी देश में एक भी सांप ना हो लेकिन इसकी वजह काफी हैरान करने वाली है।
क्या है सांप ना होने की वजह
आयरलैंड में सांप न होने का कारण पौराणिक है कहते ह कि आयरलैंडं में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नम के एक संत ने पूरे देस के सापों को एक साथ घेर लिया था और फर उन्हे आयरलैंड से निकालकर समुद्र में फेंक दिया था और ये काम उन्होंने 40 दिन भूखे रहकर किया था।
क्या है कहते है वैज्ञानिक
अगर वैज्ञानिकों की माने तो इस देश में कभी सांप ही नहीं थे क्योंकि आयरलैंड देश में सांपों के होने का की रिकॉर्ड ही नहीं मिला है और इसके पीछे की एक और कहानी है कहा जाता है कि पहले यहां सांप हुआ करते थे लेकिन यहां ज्यादा ठंड के कारण विलुप्त हो गए कहा जाता है कि सांप ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं पाए जाते है।
न्यूजीलैंड में भी नहीं है सांप
आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड में भी सांप नहीं है द्वीपों से बने इस देश में वैसे कई जगंली जानवर है लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज तक यहां एक भी सांप नहीं पाया जाता यहां केवल छिपकली ही पाई जाती है।