You will be redirected to an external website

Mystery news: भारत का एक ऐसा झरना जो बहता है नीचे से ऊपर की ओर, देखने वाले भी हैरान

Mystery-news-भारत-का-एक-ऐसा-झरना-जो-बहता-है-नीचे-से-ऊपर-की-ओर-देखने-वाले-भी-हैरान-

नानेघाट वॉटरफॉल

भारत में कई कुदरत के तोहफ मौजूद है जो किसी अजूबे से कम नहीं है आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे है बात दें महाराष्ट्र में एक ऐसा झरना बहता है जो ऊपर से नीचे बहने की जगह पर नीचे से ऊपर की ओर बहता है लेकिन आपके कभी शायद झरने को उल्टा बेहदे नहीं देखा होगा इसका कारण तेज हवाएं है।

आखिर कहां है ये वॉटरफॉल

महाराष्ट्र का नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से मशहूर है ये झरना कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच मौजूद है अगर आप मुंबई से नोनेघाट वाटरफॉल के लिए जाएंगे तो आपको ये झरना देखने को मिलेगा और ये 120 किमी और पुणे से जाने पर करीबन 150 किमी की दूरी पर पडेगा इस झरने को नाना घाट और रिवर्स वाटरफॉल भी कहते है।

बता दें गुरुत्वाकर्षण का नियम को हम सभी जानते है ऊपर से आने वाल हर एक चीज जमीन पर जरुर गिरती है लेकिन यहां नानघट वाटरफॉल ऐसा नहीं है ये झरना गुरुत्वाकर्षण से एकदम विपरीत काम करता है ऊंचाई से गिरने के बाद भी ये झरना वापस ऊपर की ओर चले जाते है इस वजह से दूर दूर से सैलानी इस जगह को देखने को आते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

MYSTERY-NEWS-भारत-में-मौजूद-है-दुनियां-की-सबसे-ऊंची-इमारत-क्या-आप-जानते-है-नाम
Read Next

MYSTERY NEWS: भारत में मौजूद है द...