ग्रीक ऑफ लव
वैसे तो दुनिया में कई यूनिक चीजें मौजूद है जो लोगों का आकर्षित करती है लेकिन आप पार्क और गार्डन तो जरुर गए होंगे हम आपको एक खास गार्डन के बारे में बता रहे है जहां जाने के बाद लोग रोमांटिक हो जाते है ये गार्डन फ्रांस मे मौजूद है एक महिला ने इस गार्डन को बनाया है इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे इस गार्डन का नाम ग्रीक ऑफ लव के नाम पर है यहां लोग जाने के बाद रोमांटिक हो जाते है।
बता दें महिला ने इ इरोटिक गार्डन में लोगों की फीलिंग को बेडरुम से बाहर निकाला है इस गार्डन में एफ्रोडाइट रखा है जो ग्रीक गॉडेस ऑफ लव ब्यूटी के नाम पर है यहां आपको कई खुशबूदार फूल और महिलाओं के कई सिंबल्स भी लगाए गए है।
यहां आपको कई रोमांटिक पौधा देखने को मिलेगा कई तरह के फूल आपको देखने को मिलेंगे साथ ही यहां फिग, अनार के पेड, कई तरह की पौधे भी लगाए गए है जो आपक आकर्षित करते है।