ल्यूक लिंत्ज
पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है लेकिन हर कोई करोड पति बनना चाहता है और अपने सपनों को पूरा करना चाहता है लेकिन हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बता रहे है जो 23 साल क उम्र में करोड़ पति बन गया है य लड़का केवल 23 साल का करोडपति है और इसकी कामयाबी की कहानी की तीन वजह है।बता दें इस लडके का नाम ल्यूक लिंत्ज है जो एक पीआर कंपनी है हाईकी एजेंसी के नाम से पीआर कंपनी चलाने वाले ल्यूक लिंत्ज ने बताया कि हफ्ते के पूरे सात दिन काम करते है.
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो हफ्ते में एक भी छुट्टी नहीं लेने वाले ल्यूक लिंत्ज लोगों के कई दोस्त होते है लेकिन उनका कोई दोस्त नहीं है लिंत्ज अपने भाई के बेहद की करीबी है और साथ ही पीआर कंपनी चलाते है वह अपने खाली पलों का इस्तेमाल बातचीत के लिए करते है उनका कहना है कि काम करने के बाद दिन में जो भी समय बचता है वह अपने भाइयो और काम के बारे में चर्चा करते है और वह किस दिशा में जा रहे है इस पर ध्यान देते है।बता दें ये युवा काफी कर्म उम्र का सबसे करोडपति है र लिंत्ज काफी मशहूर है और आलीशान लाइफ जीते है और अक्सर चर्चा में भी रहते है।