ब्रहापुत्र नदी
आज हम आपको भारत की एकमात्र पुरुष नदी के बारे में बताने वाले है वैसे तो नदियों की मां मानकर पूजा की जाती है लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक ऐसा नदी भी बहती है जिसका नाम पुरुष के नाम पर है । वैसे तो नदियों को लेकर की पौराणिक कथाएं चलती है और वेदों से लेकर पुराणों में नदियों का बखान है और उनका धार्मिक महत्व भी माना जाता है लेकिन क्या आप एक खास नदी के बारे में जानते है।
क्योंकि अक्सर नदियों में स्त्रीलिंग का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हम आपको जो नदी का नाम बता रहे है इसके लिए पुलिंग शब्द का नाम दिया गया है।
वेदों में सिर्फ ब्रहापुत्र नदी को पुल्लिंग नदी का नाम दिया गया है इसका अर्थ है ब्रह्माजी का पुत्र ये नदी भी बेहद ही पवित्र है।हिंदू धर्म में इस नदी का जन्म ब्रह्माजी ने किया था और अमोघ ऋषि ने इसका पालन किया था.