स्टोन रिवर
नाम जब नदी का आता है तो नदी मे आप पानी बहते ही देखेंगे लेकिन एक ऐसी नदी भी है जो अपने आप में बेहद ही रह्स्य से भरी है क्योंकि यहां नदी में पानी नहीं बल्कि पत्थर बहते है आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है आइए जानते है इस नदी के बारे में क्या है रहस्य।
रुस में एक ऐसी नदी भी बहती है जहां नदी में आपको पानी नहीं बल्कि पत्थर नजर आएँगे इस नदी में पत्थर का प्रवाह होता है और आपको यहां पानी नजर नहीं आएगा।
इस नदी को स्टोन रिवर के नाम से भी जाना जाता है और ये नदी काफी विख्यात है ये नदी लगभग 6 किमीलंबी है और चौडाई 200 मीटर तक है।आपको जानकर हैरानी होगी की इस नदी में 10 टन से भी भारी पत्थर मौजूद है जिनका आकार भी अलग अलग होता है।