मारखोर
वैसे तो पाकिस्तान अपना नापाक करतूत को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है और इस दिनों पाकिस्तान के हाल भी बेहाल है पाकिस्तान के लोग महंगाई का सामना कर रहे ह और वहां के लोग गरीबी में रहने को मजबूर है लेकिन आपके एक बात सुनकर बेहद हंसी आएगी क्या आप पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु का नाम जानते है अगर नहीं तो जानकर आपको हंसी आने लगेगी।
ये तो आप जानते है कि भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है जिस पर हर भारतीय को गर्व होता है अधिक फूर्तिला और शक्तिशाली होने के चलते बंगाल टाइगर भारत का राष्ट्रीय पशु है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है बता दें पाकिस्तान के नेशनल पार्क में पाए जाने ये खास नस्ल के मारखोर के विलुप्त होने का खतरा भी मंडरा रहा है।पाकिस्तान में ये पशु विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गया है जिसे बचाने की कोशिश की जा रही है बता दें ये पशु दिखने में हिरण की नस्ल का है जिसके बडी बडी सिंग और घने बाल है जो अक्सर पहाडी इलाकों में रहता है।